



रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर हर सेक्टर की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण हेली सर्विस को लेकर भी तैयारियां पूरी हो चुकी है और ऑनलाइन टिकट व्यवस्था भी खोल दी गई है।
उत्तराखंड में आगामी 3 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस बार शुरू हो रही चारधाम यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है बात चाहे प्रदेश में नई सरकार के गठन की हो या फिर कोविड-19 महामारी के बाद शुरू होने जा रही पहली ऐसी यात्रा की जो कि बंदिशों रहित होने वाली है ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा हेली सेवाओं की बुकिंग के लिए भी गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग खोल दी है।
उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी द्वारा यह बुकिंग अभी फिलहाल केवल 6 मई से 20 मई तक के लिए खोली गई है जो कि लगातार जारी है। उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी ने खासतौर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए केवल गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकृत वेबसाइट को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत किया है। अगर आप केदारनाथ धाम उत्तराखंड सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम मूल्य पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट heliservices.uk.gov.in पर जा कर अपना टिकिट बुक कर सकतें हैं।

उत्तराखंड सरकार ने केवल GMVN को केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी जीएमबीएन द्वारा बताया गया है कि देश में कई प्रदेशों में गढ़वाल मंडल विकास निगम के कार्यालय मौजूद हैं और वहां से भी इन सेवाओं को प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है।
केदारनाथ धाम के लिए यात्रा के दौरान उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवाओं के लिए 3 रूट अधिकृत किए हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम,फाटा से केदारनाथ धाम और सिरसी से केदारनाथ धाम रुट को अधिकृत किया गया है।

गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम- 3875×2 (जाना-आना)
कुल- 7750 रुपए प्रति व्यक्ति
फाटा से केदारनाथ धाम – 2360×2 (जाना-आना)
कुल- 4720 रुपए प्रति व्यक्ति
सिरसी से केदारनाथ धाम 2340×2 (जाना-आना)
कुल- 4680 रुपए प्रति व्यक्ति
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के किराए की अगर बात की जाए तो अन्य निजी कंपनियों की तुलना में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद कम किराए पर हेलीली सेवाएं दी जा रही हैं जिसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत हेली सेवा से ही टिकट बुक करवाना होगा। किराए की अगर बात की जाए तो सरकार द्वारा अधिकृत केदारनाथ धाम के लिए तीनों रूट पर किराए कुछ इस तरह से है।

नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इसके लिए सर्विस पॉइंट पर जिला प्रशासन की टीम को तैनात किया गया है और अगर कोई भी अनियमितता में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। हालाकि हाल ही में चारधाम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने इस मामले में कड़े निर्देश जारी करते हुए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।





