रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड सहित देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज चुनावी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों की चुनाव आयोग के साथ शनिवार को करीब 12 बजे एक बैठक आयोजित होनी है।
बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी रैलियों पर पाबंदी को आगे बढ़ाए जाने या फिर रोक हटाने पर फैसला किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को 22 जनवरी तक बढ़ाया है।