



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रसिद्ध चित्रकार सैयद हैदर रजा का जन्म शताब्दी समारोह सारे देश में मनाया जा रहा है इस अवसर पर राज्य अतिथि गृह नैनीताल में हिंदी विभाग उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी व रजा न्यास नई दिल्ली के तत्वावधान में सैयद हैदर रजा की महान कलाकृतियों के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
तीन दिनों तक चलने वाली प्रदर्शनी का उद्धघाटन पद्मश्री अनूप साह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

इस दौरान रंग और कूची से चित्रकला के विश्व कैनवास पर भारतीय अवधारणाओं और आइकनोग्राफी को शोहरत की बुलंदी तक पहुंचाने व आधुनिक चित्रकला की विशाल विरासत खड़ी करने वाले भारतीय चित्रकार सैयद हैदर रजा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे नमन किया।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यापक कुमार मंगलम ने बताया कि आज पहले दिन भारतीय कला दृष्टि एवं रजा के रंग विषय को लेकर चित्रों पर परिचर्चा आयोजित की गई और दूसरे दिन यानी कल को काव्यपाठ किया जायेगा उसके बाद अंतिम तीसरे दिन शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम किया जायेगा जो बेहद खास होगा।
इस दौरान राजेन्द्र क्वीरा,दिव्या तंवर,नागेंद्र गंगोला,ममता टम्टा व राजेन्द्र कैड़ा सहित तमाम कला प्रेमी मौजूद रहे।





