जिला विकास प्राधिकरण व नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान- सड़क किनारे बने फड़ खोखों को किया ध्वस्त

जिला विकास प्राधिकरण व नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान- सड़क किनारे बने फड़ खोखों को किया ध्वस्त

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में सड़क किनारे बने अवैध फड़ खोखों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण व नगर पालिका ने सांझा अभियान चला कर अवैध रुप से बने फड़ खोखों को हटाना शुरू कर दिया है।
हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में आज उक्त टीमों के अधिकारियों ने सूखाताल व बारापत्थर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया और कई फड़ खोखों को ध्वस्त किया।

इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा शिव सेना नेता व पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते है मगर जिला विकास प्राधिकरण एक तरफा कार्यवाही कर अपने कार्यो की इतिश्री कर देता है और जिन लोगों ने अतिक्रमण कर बड़े बड़े निर्माण कर दिए हैं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती जो लोग केवल फडों के जरिये अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
प्राधिकरण के अधिकारी सतीश चौहान के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में ये कार्यवाही की जा रही है करीब 26 लोगों को चिन्हित किया गया है सभी के विरुद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

चौहान ने बताया कि पूर्व में भी न्यायालय के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई थी मगर दोबारा से इन लोगों ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर फड़ खोखों को लगाया है जो कि गलत है और सभी को हटाया जायेगा।
हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने हिटलरशाही भी खूब दिखाई और कई वाहनों को भी क्षति पहुंचाई।

उत्तराखंड