रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में भाजपा ने आखिरकार नए सीएम का ऐलान कर ही दिया है।
विधानमण्डल दल की बैठक में सर्व सम्मति से केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को राज्य का नया मुख्यमंत्री घोषित किया।
पार्टी में सीएम धामी की सौम्यता,स्वच्छ छवि व जनता के बीच शानदार पकड़ को देखते हुवे उन्हें दोबारा से सीएम पद की कमान सौंपी है।
इस मौके पर सीएम धामी को केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुवे कहा कि धामी ने 6 महीने में शानदार सरकार चलाई उसी का नतीजा है कि राज्य में दोबारा से भाजपा की सरकार बनी।
पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है।