नए स्वरुप में नजर आयेगी नैनीताल की पर्यटन पुलिस- मिशन अतिथि के जरिये सुगम,सुविधाजनक व सुरक्षित पर्यटन को देगी बढ़ावा

नए स्वरुप में नजर आयेगी नैनीताल की पर्यटन पुलिस- मिशन अतिथि के जरिये सुगम,सुविधाजनक व सुरक्षित पर्यटन को देगी बढ़ावा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की पर्यटन पुलिस जल्द ही नए स्वरूप में नजर आयेगी इसके लिये बकायदा पुलिस जवानों को पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के साँथ ही उनको व्यवहारिक ट्रेनिंग दी जा रही है।

कुमाऊं रेंज की पुलिस सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे “मिशन अतिथि” योजना का शुभारम्भ करने जा रही है जिसके लिये प्रशिक्षित पुलिस जवानों को कुमाऊं के समस्त दर्शनीय स्थलों में तैनात किया जायेगा जो सैलानियों के साँथ मित्रवत व्यवहार अपना कर उनको सटीक जानकारी देने का काम करेंगे।
कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक पुलिस को बार-बार शिकायत मिलती है कि सैलानियों के साँथ टैक्सी चालक व होटल्स ओवर रेट चार्ज करते है इसके अलावा इस बात की भी जरूरत महसूस की गई है कि पहाड़ की शांत वादियों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ने से शांत फिजाओं में भय का माहौल बन जाता है ऐसी तमाम दिक्कतों को देखते हुवे पर्यटन पुलिस को फुल्ली ट्रेंड कर पर्यटक स्थलों पर तैनात किया जायेगा जो सैलानियों की हर संभव मदद को तत्पर रहेगी और आतिथ्य सत्कार भी करेगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डॉ नीलेश भरणे ने कहा आने वाले क्रिसमस व न्यू ईयर को देखते हुवे मंडल के सभी एसएसपी को निर्देशित किया गया है कि वो कोविड़ नियमों का पालन करते हुवे अपने-अपने जिलों में सैलानियों के लिये उचित व्यवस्था करें जिससे कि पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिलती रहे और सुगम पर्यटन का संकल्प पूरा हो।।।

उत्तराखंड