नमामि गंगे योजना के तहत नैनीताल वन प्रभाग ने मनाया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा- जल स्रोतों के साँथ ही नदियों की करी सफाई

नमामि गंगे योजना के तहत नैनीताल वन प्रभाग ने मनाया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा- जल स्रोतों के साँथ ही नदियों की करी सफाई

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर हर साल नमामि गंगे योजना के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है इस बार भी 16 से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी व निदेशक नैनीताल जू टीआर बिजूलाल के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे,वन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

नैनीताल वन प्रभाग ने आज इसकी शुरुआत भवाली रेंज के तहत आने वाले प्रसिद्ध कैंची धाम स्थित शिप्रा नदी से माँ गंगा के पूजन के साँथ किया उसके बाद मौजूद तमाम स्कूलों के बच्चों व कर्मचारियों ने शिप्रा नदी की सफाई की और इलाके में उपलब्ध जल श्रोतों को साफ किया और जागरूकता रैली निकाली।

उसके बाद दूसरे सत्र में नैनीताल जू में बच्चों की भाषण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर जू के निदेशक टीआर बिजूलाल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज ममता चंद,वन क्षेत्राधिकारी कोसी रेंज सोनल पनेरू सहित समस्त वनकर्मी मौजूद रहे।

उत्तराखंड