रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन सीजन की शुरुआत होने के साँथ ही पार्किंग की समस्या भी खड़ी हो जाती है जिससे परेशान होकर सैलानी नैनीताल के आसपास वाले पर्यटक स्थलों की तरफ रुख करते हैं मगर अब पहाड़ों में भी सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की हो गई है।
बात अगर मुक्तेश्वर की करें तो वहाँ भी वर्षभर सैलानियों का जमावड़ा रहता है ऐसे में तेजी से बढ़ रही पर्यटन गतिविधियों के साँथ ही पार्किंग की समस्या भी खड़ी होने लगी है इन्ही तमाम दिक्कतों को देखते हुवे जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा पार्किंग के लिये भूमि चयन हेतु स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है और सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही मुक्तेश्वर में एक पार्किंग स्थल को विकसित किया जायेगा जिससें कि जाम की स्तिथि पैदा ना हो और पर्यटन कारोबार को रफ्तार मिल सके।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय के मुताबिक मुक्तेश्वर में स्थित थाने के पास करीब 100 गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग बनाये जाने की योजना है जिसके लिये स्थलीय निरीक्षण के साँथ ही डीपीआर की प्रक्रिया गतिमान है और जल्द ही पार्किंग बनकर तैयार हो जायेगी।