रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की खबरों के बाद पुलिस महकमें सहित सभी जांच एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं और संभावित इलाकों की गहनता से पड़ताल भी की जा रही है।
नैनीताल जिले में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।
जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है लिहाजा पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है जो एलआईयू के साँथ मिलकर शहर के सभी इलाकों में जाकर सत्यापन की कार्यवाही करेंगे और अगर कोई दोषी पाया गया या किसी के पास दो दो आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी भट्ट ने कहा चूंकि मामला आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा है लिहाजा इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी और सत्यापन की कार्यवाही में हिला हवाली करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जायेगा।