रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल पुलिस ने 55.24 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है शहर में पकड़ी जाने वाली अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है इस उपलब्धि पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने टीम को एक हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
रविवार को सीओ संदीप कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि शनिवार देर रात मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इस दौरान घटगड़ के समीप उन्होंने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बाइक रोक खड़ा हुआ पाया पुलिस टीम को देखा तो युवक बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा मगर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी में उसे दबोच लिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सीओ संदीप कुमार ने बताया कि गूलरघट्टी रामनगर निवासी 24 वर्षीय आरोपित अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी के पास से 55.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साँथ ही आरोपित की बाइक संख्या यूके-19ए-0772 सीज कर दी गयी है आरोपित को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में मंगोली चौकी इंचार्ज उमेश रजवार,कांस्टेबल संजय और राजेश कुमार शामिल थे।