नैनीताल में पेयजल लाइन टूटने से 2 हजार परिवार हुवे प्रभावित- डीएसए मैदान में निर्माणाधीन बॉक्सिंग रिंग की खुदाई करते समय जेसीबी से टूटी लाइन

नैनीताल में पेयजल लाइन टूटने से 2 हजार परिवार हुवे प्रभावित- डीएसए मैदान में निर्माणाधीन बॉक्सिंग रिंग की खुदाई करते समय जेसीबी से टूटी लाइन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में आज उस समय हड़कंप मच गया जब यहाँ पर निर्माणाधीन बॉक्सिंग रिंग के जेसीबी मशीन से पिलर के लिये खुदाई की जा रही थी कि तभी जेसीबी का पंजा करीब 10 इंच के पेयजल सप्लाई पाइप पर लग गया और तेज आवाज के साँथ ही पानी फब्बारे में तब्दील हो गया और अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि नैनीताल के डीएसए मैदान के किनारे RWD यानी ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बॉक्सिंग रिंग का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिये आज पिलर की खुदाई हो रही थी कि जेसीबी की चोट से शहर के ऊंचाई वाले इलाकों को सप्लाई होने वाली पाइप लाइन टूट गयी जिससे करीब 2 हजार परिवारों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।


जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता त्रिवेंद्र जोशी के मुताबिक RWD द्वारा बगैर सर्वे के खुदाई कर पाइप लाइन को तोड़ा गया है जो कि गलत है लिहाजा विभागीय स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और जितना भी नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई ग्रामीण निर्माण विभाग से की जायेगी।
जल संस्थान ने पेयजल लाइन को जल्द से जल्द ठीक कर एक बड़ी आबादी को पानी मुहैया कराने का दावा किया है।

उत्तराखंड