नैनीताल में सजा हस्तशिल्प का बाजार- आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम

नैनीताल में सजा हस्तशिल्प का बाजार- आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ते कदम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें देशभर के शिल्पी प्रतिभाग कर अपनी कला को प्रदर्शित कर बिक्री कर रहे हैं।

25 मार्च से 3 अप्रैल तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में पश्चिम बंगाल,कलकत्ता,बनारस, कानपुर,रामपुर,आगरा, सहारनपुर,लखनऊ,दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान,बरेली व उत्तराखंड के करीब 100 शिल्पियों ने अपने अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर बिक्री के लिये रखा है जिसमें सैलानियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर खरीददारी कर रहे हैं।

हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की सहायक निदेशक नंदी बिष्ट ने कहा कि हस्तशिल्प प्रदर्शनी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुवे पूरे देश में प्रदर्शनियां लगाई जाती है जिसमें शिल्पियों को अपने उत्पाद लगाने के लिये उचित बाजार उपलब्ध कराया जाता है।
बिष्ट ने कहा कि आगे भी इस तरह की प्रदर्शनियां लगाई जायेंगी जिससे कि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी का हिस्सा बन सके और स्थानीय उत्पादों का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।

उत्तराखंड