रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बैसाखी साजना दिवस के अवसर पर आज नैनीताल में खालसा ऐड संस्था की तरफ से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में पगड़ी पहनाकर भाईचारे का संदेश दिया और सभी को एकता के सूत्र में पिरोया।
पगड़ी सम्मान,पवित्रता,साहस,आत्म सम्मान,आध्यात्मिकता का प्रतीक है और यह सिख धर्म का अभिन्न अंग भी है अपने इसी पवित्र पगड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने व मानवता की रक्षा करने के साँथ ही समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विगत 23 वर्षों से खालसा ऐड संस्था इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करती रही है इसी कड़ी में आज नैनीताल सहित देश के 50 से अधिक शहरों में पगड़ी पहनाने का कार्यक्रम किया गया।
नैनीताल में आयोजित हुवे कार्यक्रम में सिख समुदाय के अलावा सभी धर्मों के लोगों ने सम्मान के साँथ पगड़ी पहनी और एकता के सूत्र में बंध कर समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पगड़ी पहनी और अपने को गौरवान्वित महसूस किया।