पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन में शामिल हुवे सीएम धामी

पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन में शामिल हुवे सीएम धामी

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- आने वाले पर्यटन सीजन में उत्तराखंड का फोकस साहसिक खेल,होमस्टे और वैलनेस पर्यटन पर रहेगा। प्रदेश के पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित पर्यटन और आतिथ्य सम्मेलन 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन विषयों पर आधारित टेलीविजन विज्ञापन फिल्म “अपनाते हैं दिल खोलकर” को लांच किया।सम्मेलन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन का हब है तमाम तीर्थ स्थलों और चारधाम के होने की वजह से उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि आने वाले समय में पर्यटन राज्य के रीढ़ की हड्डी बने और इस दिशा में सरकार लगातार पुरजोर कोशिश कर रही है।

उत्तराखंड