पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने पंचायत प्रतिनिधियों की दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने पंचायत प्रतिनिधियों की दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान पूर्व में बसपा से चुनाव लड़ चुके तारा दत्त पाण्डे सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस का हाथ थामा और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर भीमताल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार दान सिंह भंडारी, नैनीताल विधानसभा के उम्मीदवार संजीव आर्य समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
यशपाल आर्य ने कहा कि सबका विश्वास धीरे-धीरे भाजपा,बसपा अन्य राजनीतिक दलों से उठा है और सब कांग्रेस की ओर आ रहे हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होने जा रहा है और कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है।
यशपाल आर्य ने कहा इन पांच सालों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीबों,पिछड़ों, वंचितों के साथ धोखा देने का काम किया है वहीं किसान भाजपा की सरकार में अपनी बदहाली का रोना रो रहे हैं कांग्रेस पार्टी इन सबकी आवाज बनकर इनकी बेहतरी के लिए काम करेगी और प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर प्रदेश का चहुमुखी विकास करने को लेकर संकल्पित रहेगी।

उत्तराखंड