रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत अपनी राजनीतिक चालों के लिए जाने जाते हैं धुर विरोधियों को अपनी चालों से पटखनी देने वाले हरीश रावत ने एक और बाजी चली है।
बीते रोज हरीश रावत अचानक संघ और भाजपा के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम के आश्रम उनका आशीर्वाद लेने पहुंच गए।
जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम संघ और भाजपा नेताओं के करीबी माने जाते है।
भाजपा और संघ का शायद ही कोई नेता हो जो उत्तराखंड पहुंचा हो और हरिद्वार के कनखल में स्थित जगद्गुरु से मिलने ना पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह,संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ और भाजपा की तमाम बड़ी हस्तियाँ समय-समय पर यहाँ आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। ऐसे में हरीश रावत जैसे धुर कांग्रेसी का यहाँ पहुंचना खुद जगद्गुरु को भी एक बार अटपटा लगा पर हरीश रावत के ख़ास अंदाज़ ने उन्हें भी आशीर्वाद देने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान बंद कमरे में दोनों की आधा घंटा वार्ता भी चली।