बहनों का दिन- नैनीताल में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को दी फ्री टोल सेवा- संचालक जीनू पाण्डे ने 3 दर्जन से अधिक महिला चालकों को दिया उपहार

बहनों का दिन- नैनीताल में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को दी फ्री टोल सेवा- संचालक जीनू पाण्डे ने 3 दर्जन से अधिक महिला चालकों को दिया उपहार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर जहाँ राज्य सरकार ने महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा का उपहार दिया वहीं दूसरी तरफ पर्यटन नगरी नैनीताल में मॉलरोड पर “लेक ब्रिज टोल” संचालक जीनू पाण्डे ने बहनों को आसानी से गंतव्य तक पहुंचने के लिये फ्री टोल सेवा देकर बड़ा तोहफा दिया।
टोल संचालक जीनू पाण्डे ने बताया ये उनके लिये भी बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज रक्षाबंधन के दिन उनकी तरफ से मॉलरोड पर गुजरने वाली महिला चालकों को निःशुल्क सफर का उपहार दिया।
पाण्डे ने कहा रक्षाबंधन पर करीब 3 दर्जन से अधिक महिला चालकों ने निःशुल्क टोल सेवा का लाभ उठाया।

उत्तराखंड