बाल्मीकि आश्रम में मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर का 131वीं जयंती- समाज के लोगों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

बाल्मीकि आश्रम में मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर का 131वीं जयंती- समाज के लोगों ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देश सहित नैनीताल में भी संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती को बड़े ही धूमधाम के साँथ मनाई गई।
नगर के तमाम क्षेत्रों में बाबा साहेब को याद करते हुवे कई कार्यक्रम आयोजित किये गये इसी कड़ी में आज नैनीताल के सदर लाइन स्थित बाल्मीकि आश्रम में भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को मनाया गया जिसमें बाल्मीकि समुदाय के साँथ ही समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग शामिल हुवे।

इस दौरान बाल्मीकि आश्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर आश्रम के पुजारी रोहन प्रसाद,दीपा सहदेव, राजा राम”गुड्डू”,कमल कटियार,आशा आनंद,सुनील”मामा”,शनि भारती,चंद्रा देवी,शारदा,मधु प्रसाद,अमर सिंह,मंजू,दिवाकर चौधरी व मन्नू सिंह बिष्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड