रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- झीलों की नगरी नैनीताल में इन दिनों आधी आबादी बूंद-बूंद पानी को तरस रही है दअरसल 20 जून को डीएसए मैदान में ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा बॉक्सिंग रिंग के लिये जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी इस दौरान 10 इंच की 4 पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आधा शहर लगभग 15 हजार की आबादी को पेयजल आपूर्ति ठप हो गई।
5 दिन बीत जाने के बाद भी पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई इससे स्थानीय लोग तो हलकान हैं ही साँथ ही पीक पर्यटन सीजन में पेयजल आपूर्ति ठप होने से सैकड़ों होटल्स भी प्रभावित हो गये।
पानी की व्यवस्था नहीं होने से होटल भी वीरान पड़े हैं बुकिंग कैंसिल हो रही है नतीजा आज होटल एसोसिएशन व तमाम नागरिक संगठन पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और जल्द पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने की मांग करी।
उधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान का कहना है कि पूरा सिस्टम इसमें लगा है और कल सुबह तक आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी फिलहाल आंशिक राहत के लिये प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जा रही है।