बड़ी खबर- बारिश से टूटा मकान- दबने से एक की मौत एक घायल

बड़ी खबर- बारिश से टूटा मकान- दबने से एक की मौत एक घायल

Spread the love

रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड)- बीती रात को लगभग 1:50 बजे चिन्यालीसौड़ विकासखंड की दिचली गमरी पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमराड़ा के थोला तोक में अतिवृष्टि से एक मकान टूट गया।
मकान टूटने के कारण घर के अंदर सो रहे दो लोग दब गए जिसमें एक की मौत व एक घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
शव को मलबे से निकाल लिया गया है।

उत्तराखंड