रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- बसंत पंचमी का त्योहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधानसभा सीट से उम्मीदवार मदन कौशिक ने पतंगबाजी कर मनाया।
मदन कौशिक जब कनखल में मतदाताओं के घर जाकर उनसे संपर्क कर रहे थे तो कुछ लोगों ने उनके साथ पतंग उड़ाने की अपील की।
मदन ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर पतंग उड़ाई कौशिक के साथ पतंगबाजी का आनंद ले रहे कार्यकर्ताओ में जबरदस्त उत्साह था।
उधर मदन कौशिक आसमान ने उड़ान भर्ती पतंग में खींच मार कर विरोधियों की पतंग काट रहे थे तो कार्यकर्ता उत्साह में भाजपा जिंदाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
मदन कौशिक ने पतंगबाजी के दौरान कई पतंगें भी काटी।
मदन कौशिक ने इस मौके पर प्रदेश की जनता को सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की बधाई देते हुए सबकी खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पतंगे काटी है उसी तरह से चुनाव में भी विरोधियों का सफाया करेंगे।