भारत- नेपाल समन्वय समिति की बैठक- कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ मंथन

भारत- नेपाल समन्वय समिति की बैठक- कई महत्वपूर्ण विषयों पर हुआ मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- पिथौरागढ़ ब्यूरो
पिथौरागढ़-(उत्तराखंड)- भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक पिथौरागढ़ विकास भवन मे आयोजित की गई।
पिथौरागढ़ जनपद से लगे नेपाल के पच्शिमांचल क्षेत्र के दार्चुला और बैतड़ी जिले के उच्चाधिकारियों के साथ पिथौरागढ़ जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारत- नेपाल के 16 मामलों मे दोनों देशों के आपसी समन्वय से कार्य करने पर पर चर्चा हुई।

नेपाल के उच्चाधिकारियों के पिथौरागढ़ पहुंचने पर पिथौरागढ़ प्रशासन ने स्वागत करते हुए भारत- नेपाल के रोटी-बेटी के संबधों को और मजबूती देने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने पर जोर दिया गया।
बैठक मे तय हुआ दोनों देशों की सीमा पर स्थापित सुरक्षा एजेंसियों व स्थानीय पुलिस के मध्य आपसी समन्वय किया जाए।
आवागमन करने वाले नागरिकों से अपने-अपने राष्ट्र से संबंधित कोई एक पहचान पत्र प्रर्दशित करने की अनिवार्यता हो।
दोनों देशों की सीमा पर सघन चेकिंग व पेट्रोलिग व सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।

जाली नोटों की तस्करी, अवैध मादक पद्बार्थो व मानव तस्करी, वन्यजीव जतुंओ के अंगों की तस्करी को रोकने मे आपसी सहयोग से काम करने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों मे होने वाली महत्वपूर्ण घटना व नेपाल मे भारत विरोधी गतिविधियों के संबंध मे सूचना देने के साथ भारत नेपाल के मध्य स्थित दार्चुला-छारछुम मोटर पुल का निर्माण समय पर पूरा करने मे आपसी सहयोग दिया जाए।

उत्तराखंड