रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।
आपको बता दें कि चंपावत में 31 मई को मतदान और 3 जून को काउंटिंग होनी है और इस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला भी होगा धामी के लिए यह सीट भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने छोड़ी थी। खटीमा में हार के बावजूद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश की कमान सौंपी तो वही चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए छोड़ने का फैसला किया।
उप चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने चंपावत में सीएम धामी की जीत के लिए रणनीति तय कर मोर्चा संभालने वाली टीमों का ऐलान कर दिया है बताया जा रहा है कि प्रचार प्रसार में मंत्रियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी चंपावत में मोर्चा संभालेंगे।
वहीं चंपावत उप चुनाव को लेकर कांग्रेस भी मंथन में जुटी हुई है 3 विधायकों को पर्यवेक्षक के रुप में जिताऊ उमीदवार के नाम का पैनल तैयार कर हाईकमान को भेजा गया है।
कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी चुनाव में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए बैठक की।
बैठक में सभी महिलाएं चंपावत के उप चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए चंपावत में मोर्चा संभालेंगी।
ज्योति रौतेला ने कहा कि उप चुनाव के लिए महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है और चंपावत से जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा प्रदेश महिला कांग्रेस उन्हें जिताने का काम करेंगी।