मातम में बदली खुशियां- शादी से ठीक पहले पिता की मौत से परिवार में कोहराम

मातम में बदली खुशियां- शादी से ठीक पहले पिता की मौत से परिवार में कोहराम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के समीपवर्ती गांव सरियाताल में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई तीन मई को बिटिया की शादी से पूर्व ही पिता की अकस्मात मौत से घर में कोहराम मच गया।
मृतक वन विभाग में बतौर अस्थाई श्रमिक कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशन सिंह जीना पुत्र स्व दीवान सिंह उम्र (48) वर्ष वन विभाग में कार्यरत था आज गुरुवार को भी दोपहर एक बजे भी वह अपनी ड्यूटी में गेठिया क्रू स्टेशन में तैनात था।वन रेंज अधिकारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि देर शाम चार बजे उक्त कर्मचारी के अचानक स्वास्थ्य खराब होने और बेसुध होने की जानकारी मिली तो विभागीय कर्मचारियों को भेजा गया जो उसे उपचार के लिए भवाली चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक विशन के परिवार में पत्नी,तीन पुत्री और एक पुत्र है बड़ी पुत्री की आगामी तीन मई को शादी थी।

उत्तराखंड