रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साँथ हुई रैगिंग मामले में आज अहम सुनवाई करते हुवे कॉलेज प्रबंधन को 1 सप्ताह के भीतर सारे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी किये हैं।
कोर्ट ने पूरे मामले पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी कर 1 हफ्ते में जवाब तलब किया है जिसमें कोर्ट ने पूछा है कि प्रबंधन बतायें कि जो एफआईआर उनकी तरफ से दर्ज कराई गई है वो अज्ञात के खिलाफ क्यों जबकि प्रबंधन सारी घटनाक्रम को जानता है लिहाजा इस पूरे मामले का विवरण अपने जवाब में कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें।
गौरतलब है कि बीते दिनों हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साँथ रैगिंग की गई थी जो बेहद शर्मनाक व चौकाने वाली घटना घटित हुई जिसके बाद ये पूरा मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे कुमाऊं कमिश्नर व डीआईजी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित करते हुवे रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के आदेश जारी किये थे जिसके अनुपालन में आज यानी 23 मार्च को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट कमेटी द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत की गई जिसमें पाया गया कि कॉलेज प्रबंधन ने बहुत सीमित जगहों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं और जो रैगिंग का वीडियो वायरल हुआ था वो भी सत्य है और छात्रों के साँथ रैगिंग हुई थी जिस पर कोर्ट ने राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह के भीतर सारे परिसर में कैमरे लगाने के आदेश जारी कर एफआईआर से जुड़ी रिपोर्ट का पूरा विवरण तलब किया है और मामले की सुनवाई के लिये 30 मार्च की तिथि नियत की है।