रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में बनेगा कुमाऊं का पहला टाइगर बाड़ा- कैम्पा योजना के तहत मिली मंजूरी- जल्द होगा काम शुरु

रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में बनेगा कुमाऊं का पहला टाइगर बाड़ा- कैम्पा योजना के तहत मिली मंजूरी- जल्द होगा काम शुरु

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रानीबाग रेस्क्यू सेंटर जो कि फॉरेस्ट का एक पार्ट है यहाँ पर अधिकतर तराई एरिया व कॉर्बेट से आपसी संघर्ष में घायल हुवे या आदमखोर गुलदारों व घायल जानवरों को उपचार के लिये लाया जाता है।
लेकिन हैरत की बात ये है अब तक रानीबाग रेस्क्यू सेंटर के पास टाइगर रखने का बाड़ा नहीं था लेकिन अब जल्द ही यहाँ टाइगर के लिये बाड़े बनने जा रहे हैं।

केंद्रीय जू अथॉरिटी के मानकों के अनुरुप कैम्पा योजना के तहत दो बाड़ो की मंजूरी मिली है।
नैनीताल जू के निदेशक व डीएफओ टीआर बिजूलाल के मुताबिक बाड़ा निर्माण के लिये बजट भी मिल चुका है एक बाड़ा निर्माण में तकरीबन 60 लाख रुपये की लागत आयेगी जिसके लिये टेंडर प्रक्रिया होनी है जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा।

उत्तराखंड