रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में चिंतन शिविर में शामिल होने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में चिंतन शिविर में शामिल होने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- उत्तराखंड के रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में आज से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंच गए।

सुबह करीब सात बजे मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे वहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ। आपको बता दें रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक की इस बैठक को मीडिया से दूरी बनाते हुए आयोजित की गई है वहीं शिविर में शामिल होने के लिए अन्य पदाधिकारियों के आने का सिलसिला रविवार से प्रारंभ हो चुका है।
संघ से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आज शाम को विधिवत चिंतन शिविर शुरू होना है।

उत्तराखंड