रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नैनीताल में आज से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का 5 दिवसीय नियमित प्रशिक्षण शुरु हो गया है।
नैनीताल में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के भीमताल,रामनगर,हल्द्वानी व कोटाबाग से दर्जनों सीएचओ प्रतिभाग कर नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
5 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य उप केंद्रों व वेलनेस सेंटरों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कैसे प्रदान की जाये इस पर मंथन किया जा रहा है जिससे कि लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके साँथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य उप केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके इस पर भी जोर दिया जा रहा है।
इस मौके पर सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी,एनसीडी नोडल डॉ तरुण कुमार टम्टा, डीपीएम मदन सिंह मेहरा,दीपक कांडपाल,मनोज बाबू,देवेंद्र बिष्ट,हरेंद्र कठायत व पंकज तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।