रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- एक ओर जहां मैदानी इलाकों के लोग बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पर्यटन नगरी नैनीताल में बिजली की बर्बादी साफ तौर पर देखने को मिल रही है और जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन लापरवाही की हदें पार करता नजर आ रहा है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं नगर पालिका क्षेत्र के तहत आने वाले ओक लॉज कंपाउंड की जहाँ पिछले दो दिनों से रात-दिन स्ट्रीट लाइटें जल रही हैं और इनको बंद करने वाला कोई नहीं है और ना ही किसी को इससे फर्क पड़ता नजर आ रहा है।
विधुत विभाग का लाखों रुपया नगर पालिका के पास बकाया होने के बावजूद फिर भी बिजली की बचत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आलम ये है कि बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइटें जलती रहती है।
क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अक्सर धरना-प्रदर्शन कर अपने अधिकारों की बात करने वाले सभासद भी अपने कर्तव्यों से विमुख दिखे शायद वो ये भूल गये कि अधिकार और कर्तव्य हमेशा साँथ-साँथ चलते हैं अगर वो अपने अधिकारों के साँथ अपने कर्तव्यों को लेकर भी जागरूक होते तो दो दिनों से बिजली की इतनी बर्बादी नहीं होती क्योंकि इसका खामियाजा भी आम जनता ही भुगतती है।
अधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बावजूद वो आंखे मूद बैठे रहे शायद उनको भी आँखें मूद कर दिन में रात नजर आयी अब उनको ये कौन समझाये कि आंख बंद करने से अंधेरा नहीं होता है।