“वोकल फॉर लोकल” की थीम लेकर नैनीताल पहुंचे मो० अब्दुल्ला- कलकत्ता से लाकर पहाड़ों में बेच रहे मछली का तेल- जोड़ो के दर्द में फायदेमंद,जुटी भीड़

“वोकल फॉर लोकल” की थीम लेकर नैनीताल पहुंचे मो० अब्दुल्ला- कलकत्ता से लाकर पहाड़ों में बेच रहे मछली का तेल- जोड़ो के दर्द में फायदेमंद,जुटी भीड़

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हमारे स्थानीय उत्पाद न केवल हमारे क्षेत्र विशेष की पहचान होते हैं बल्कि ये इस पहचान को विस्तार भी देते हैं बस जरूरत है इन विशेष उत्पादों को विशेष्य बनाने की और जिनमें ये कला होती है वो न केवल अपने क्षेत्र को विशेष दिलाते हैं बल्कि इन उत्पादों का लाभ भी जन-जन तक पहुंचाते हैं और अपनी आजीविका भी चलाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिला रहे हैं जो “वोकल फॉर लोकल” की थीम के साँथ नैनीताल पहुंचे हैं।

मोहम्मद अब्दुल्ला जो मछली का तेल लेकर कलकत्ता से पहाड़ों में लाकर कारोबार कर रहे हैं चूंकि पहाड़ों में जोड़ो का दर्द,कमर दर्द आम बात है और यहाँ हर तीसरा आदमी जोड़ो के दर्द से ग्रसित है ऐसे में मोहम्मद अब्दुल्ला ने सोचा क्यों न पहाड़ों में आकर ये काम किया जाये वो बताते हैं कि मछली का तेल बनाना उनका खानदानी पेशा है और वो न केवल अपने खानदानी काम को आगे बढ़ा रहे हैं बल्कि जरूरतमंदों तक ये दवा पहुंचाकर लोगों को लाभ भी दिला रहे हैं।
अब्दुल्ला के स्टॉल पर लगी भीड़ ये बताने के लिये काफी है कि उनका मछली का तेल काफी कारगर है और हर तरह के हड्डी संबंधित दर्द में लाभ दे रहा है।

अब्दुल्ला बताते हैं कि वो पहले आजमाओ फिर ले जाओ के तहत काम कर रहे हैं और जब उनको फायदा हो रहा है वो खुद तेल खरीदने आ रहे हैं उनकी दवा का असर ही उनका प्रचार है जो लोग तेल ले जा रहे हैं वो और लोगों के साँथ वापस आ रहे हैं।
अगर आप भी जोड़ो के दर्द से परेशान हैं तो ये मछली का तेल आपकी मंजिल हो सकता है।।।।

उत्तराखंड