रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी संजीव आर्य का आज का दिन तूफानी दौरे के नाम रहा।
उन्होंने कोटाबाग ब्लॉक के बगड़,सौड़,बांसी,बाघनी, रियाड़, रानी कोटा व पाण्डे गांव सहित दर्जन भर गांवों का दौरा कर जनता से विकास के नाम पर वोट मांगे।
आपको बता दें कि संजीव आर्य अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उक्त गांवों में हमेशा से ही सक्रिय रहे हैं और लोगों के बीच उनकी खासा पैठ भी है लिहाजा उनको भरपूर समर्थन भी मिल रहा है।