सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने पत्नी निर्मला सेमवाल के साँथ मिलकर किया बृहद वृक्षारोपण- 50 हजार से अधिक फलदार,औषधीय पौंधे किये रोपित- कई समूहों की महिलाएं भी रही मौजूद- प्रकृति को हरा-भरा रखने का लिया संकल्प

सचिव हरि चन्द्र सेमवाल ने पत्नी निर्मला सेमवाल के साँथ मिलकर किया बृहद वृक्षारोपण- 50 हजार से अधिक फलदार,औषधीय पौंधे किये रोपित- कई समूहों की महिलाएं भी रही मौजूद- प्रकृति को हरा-भरा रखने का लिया संकल्प

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून- देवभूमि उतराखण्ड की संस्कृति एवं प्रकृति को समर्पित लोकपर्व हरेला का आयोजन राज्य के जनपद एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों सहित समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में मनाया गया।

इस उपलक्ष में परियोजना कार्यालयो, परियोजना कार्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्तीयों द्वारा 50,000 से अधिक फलदार, औषधीय, रुद्राक्ष, कपूर आदि के पौधो का वृक्षारोपण किया गया एवं उनको देखभाल करने का संकल्प लिया गया।

इसी क्रम में मुख्यालय, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, सुद्धोवाला, निकट नंदा की चौकी में भी हरेला पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव हरि चन्द्र सेमवाल एवं उनकी धर्मपत्नी निर्मला सेमवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचरियों संग वृक्षारोपण कर प्रदेश को हरा-भरा करने एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा इस वर्ष हरेला पर्व की थीम “जल संरक्षण एवं जल धाराओं को पुर्नजीवन” पर अमल करने एवं इस दिशा में आमजन को भी जागरुक करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में वित नियंत्रक रुचिता तिवारी, उपनिदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परीविक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, अंजना गुप्ता, उप मुख्य परीविक्षा अधिकारी तरुणा चमोला, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

उत्तराखंड