रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर पालिका सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने नगर पालिका के अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा उनके वार्ड में अब तक कोई भी विकास कार्य किया गया है जिससे परेशान होकर उन्होंने ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
सभासद गजाला कमाल ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने 2018-19 में उनके सूखाताल वार्ड में निर्माण कार्यो को पास किया था लेकिन अब तक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड में कार्य शुरू नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि वह निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठी थी इस दौरान उनके वार्ड में कार्य करवाने को लेकर फाइले भी बन गई थी और विभाग द्वारा उन्हें 10 दिन का समय गया बावजूद इसके उनके वार्ड में निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गजाला कमाल ने कहा कि विभाग द्वारा उन्हें निर्माण कार्य के लिए टाला जाता है जिससे उनके वार्ड की जनता के बीच उनकी छवि धूमिल हो रहीं है।उन्होंने विभाग पर जातिवाद का भी आरोप लगाते हुवे कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है।
सभासद गजाला कमाल ने कहा कि यदि उनके क्षेत्र में जल्द ही कार्य शुरू नही किया गया तो वह आत्मदाह करेंगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका अधिशासी अधिकारी व निर्माण विभाग की होगी।
वहीं अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया की जल्द ही प्रस्तावों के अनुसार स्टीमेट बनाकर सभासद के क्षेत्र में काम शुरू कर दिया जाएगा।