साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की रोकथाम व जवाबदेह और जिम्मेदार पुलिसिंग पहली प्राथमिकता-  डीआईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत

साइबर अपराध के बढ़ते मामलों की रोकथाम व जवाबदेह और जिम्मेदार पुलिसिंग पहली प्राथमिकता- डीआईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने चार्ज संभालने के बाद आज नैनीताल मुख्यालय में पत्रकार संवाद किया।
इस दौरान डीआईजी रावत ने कहा कि समाज में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के साँथ ही जवाबदेह और जिम्मेदार पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा आज साइबर अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है और रोज नये मामले दर्ज हो रहे हैं इतना ही नहीं साइबर अपराधी लगातार नये-नये तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं इसलिये पुलिस को भी तत्परता के अपग्रेट होना पड़ेगा जिससे कि अपराध को कम किया जा सके इसके लिये उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने की भी बात कही ताकि ट्रेंड अधिकारी साइबर अपराधियों की हर गतिविधियों को आसानी से पकड़ सकें।
डीआईजी रावत ने कहा नशे के खिलाफ चल रही पुलिस की ड्राइव को तेज किया जायेगा और लोगों को कार्यशालाओं के जरिये जागरुक किया जायेगा और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
पुलिस विभाग में फोर्स की कमी को लेकर उनका कहना है कि शासन स्तर पर इस बारे में विचार किया जा रहा है और जल्द से जल्द फोर्स की कमी को भी पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिये वो मातहतों के साँथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी करेंगे।

उत्तराखंड