रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में तीन दिवसीय योगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज से शुरु हो गया है।
इस प्रतियोगिता में पूरे देश से सीआरपीएफ की 20 टीमें हिस्सा लें रही हैं प्रतियोगिता 26 अप्रैल तक चलेगी।सीआरपीएफ के डिप्टी कमानडेंट ने बताया की जो लोग यहाँ बेहतर परफॉर्मेंस देंगे वे सीआरपीएफ की सेंट्रल टीम का हिस्सा बनेंगे।
इस मौके पर सीआरपीरफ ने योगासनो व मार्च पास्ट के जरिये सबका मन मोह लिया कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक अरविंद राय ने किया।
डिप्टी कमांडेंट डीबी यादव के मुताबिक इस प्रतियोगिता के जरिये सीआरपीएफ की सफल टीम आने वाले पुलिस योगा प्रतियोगिता में अपना प्रतिनिधित्व करेगी।