रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
3 मई को सीएम योगी यमकेश्वर डिग्री कॉलेज परिसर में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इस दौरान वो अपने पैतृक गांव भी जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सीएम योगी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बटवारे के तहत हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल को उत्तराखंड के सुपुर्द करेंगे।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि सीएम योगी के आगमन व कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये तैयारियां शुरु हो गई हैं और वो खुद तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये कल यमकेश्वर जाएंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे।