



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में बरसात के समय सड़कों पर जलभराव की समस्या को लेकर लोक निर्माण विभाग में बृहद कार्य योजना तैयार की है जिसके तहत नैनीताल के मल्लीताल स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर विभाग द्वारा नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
बरसात के सीजन में ऊपरी इलाकों से बहने वाला पानी उक्त स्थान पर जमा हो जाता है जिससे आवाजाही के साथ ही सड़क को भी नुकसान होता है इसी समस्या के निदान को लेकर विभाग ने सड़क किनारे नाली बनाने का काम शुरु किया है।

लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता महेंद्र पाल ने बताया सड़क के किनारे करीब 12 मीटर लंबी और डेढ़ फीट चौड़ी नाली बनाई जा रही है जिससे बरसात के समय ऊपरी इलाकों से आने वाला पानी नाली के जरिये पास हो सके और सड़क को जलभराव से मुक्त किया जा सके।
पाल ने बताया इसके अलावा शहर की अन्य सड़कों पर भी नालियां बनाई जायेंगी जिससे कि जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो और सड़क को नुकसान होने से बचाया जा सके।





