101 वर्षीय मजीदन ने बूथ पहुंचकर किया मतदान

101 वर्षीय मजीदन ने बूथ पहुंचकर किया मतदान

Spread the love

रिपोर्ट- हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- हल्द्वानी के बूथ नंबर 110 राप्रावि गांधीनगर में 101 वर्षीय मतदाता मज़ीदन ने बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया।
उन्होंने 101 वर्ष की उम्र में भी बूथ पर पहुंचकर वोट देकर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की।
मजीदन ने वोट देकर अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र में सहभागिता को प्रेरित किया।

Uttarakhand