रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 11 दिसम्बर को उच्च न्यायालय सहित राज्य के सभी जिला अदालतों व परिवार न्यायालयों के साँथ ही श्रम न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपसी समझौते के आधार पर लंबित वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी व उप सचिव सैय्यद गुफरान ने बताया कि बीते 20 नवम्बर तक करीब 15 हजार वादों को संदर्भित किया गया है और 4 दिसम्बर तक वादों को संदर्भित किया जाना है जिसमें वादों के बढ़ने की उम्मीद है और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है जिससें कि केसो की पेंडेंसी को खत्म किया जा सके।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी 5 दिसम्बर को उत्तराखंड की शोरघाटी पिथौरागढ में मेगा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें न्यायमूर्ति यूयू ललित व केंद्रीय कानून मंत्री शिरकत कर केंद्र व राज्य की तमाम जन कल्याणकारी न्यायिक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।