119वें नंदा महोत्सव का भव्य आगाज- विधि विधान के साँथ कदली वृक्ष लेने श्रद्धालुओं का दल हुआ रवाना- नगर में उत्सव का माहौल

119वें नंदा महोत्सव का भव्य आगाज- विधि विधान के साँथ कदली वृक्ष लेने श्रद्धालुओं का दल हुआ रवाना- नगर में उत्सव का माहौल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज 119वें नंदा महोत्सव का भव्य आगाज हो गया है।
रामसेवक सभागार में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में आयोजित हुवे धार्मिक अनुष्ठानों के बीच श्रद्धालुओं के दल को कदली वृक्ष लेने के लिये रवाना किया गया।

इस मौके पर आचार्य पंडित भगवत जोशी ने पूजन कार्यक्रम किया जिसमें कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे,एसडीएम प्रतीक जैन,पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी सहित शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने माँ की स्तुति की।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
महोत्सव के आगाज के साथ ही पूरा शहर भक्तिमय हो गया शहर में उत्सव का माहौल है।
कल यानी 12 सितम्बर को नगर में कदली वृक्षों का आगमन होगा जिसके बाद उनमें माँ नंदा-सुनंदा की मूर्ति निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा और 14 सितम्बर को अष्टमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में माता भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान हो जायेंगी।

उत्तराखंड