18 जून को आयोजित होगा “राज्यव्यापी स्वच्छ्ता अभियान”- हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी नैनीताल हाईकोर्ट परिसर से करेंगे शुभारंभ- जनता को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करना है मकसद

18 जून को आयोजित होगा “राज्यव्यापी स्वच्छ्ता अभियान”- हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी नैनीताल हाईकोर्ट परिसर से करेंगे शुभारंभ- जनता को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करना है मकसद

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व मुख्य संरक्षक उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा पहली बार जनता को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने के मकसद से राज्यव्यापी “स्वच्छ्ता अभियान” कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो कि आगामी 18 जून को आयोजित किया जायेगा जिसका शुभारंभ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी हाईकोर्ट परिसर से करेंगे जिसमें न्यायमूर्ति व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे इस स्वच्छ्ता अभियान में हाईकोर्ट के सभी न्यायमूर्ति,उत्तराखंड राज्य के सभी न्यायिक अधिकारी,अधिवक्ता, अदालतों के कर्मचारी व विधिक कर्मियों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी,शिक्षक,विद्यार्थी, नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत,ग्राम पंचायत व वन पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी भी इसका हिस्सा बनेंगे।
18 जून को राज्य के सभी जिलों में स्कूली बच्चो द्वारा स्वच्छ्ता अभियान को लेकर जागरूकता प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी।
इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा विद्यालयों के सहयोग से चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई जायेगी जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी जिलों से तीन बच्चो का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा।


18 जून को होने वाले स्वच्छ्ता अभियान कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुवे आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनुज कुमार संगल ने बताया कि इसका उद्देश्य जनता को जागरूक करना है जिससे कि हमारा प्रदेश,हमारा गांव,हमारा घर-आंगन स्वच्छ रहे और हमारी स्वच्छ्ता में अलग पहचान बनें।
रजिस्ट्रार जनरल ने कहा ये सतत प्रक्रिया है जो अनवरत चलते रहेगी उन्होंने राज्य की जनता से इस महा स्वच्छ्ता अभियान में जुड़ने की भी अपील करते हुवे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है।
इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सैयद गुफरान भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड