



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रोजमरा की आपाधापी व कामकाज के बीच लंबे समय बाद आज नैनीताल के एतिहासिक डीएसए मैदान में पत्रकारों ने 20-20 क्रिकेट मैच में प्रतिभाग कर मैच अपने नाम किया।
डीएसए द्वारा आयोजित किया गया 20-20 क्रिकेट मैच पत्रकार इलेवन व जिला प्रशासन के बीच खेला गया जिसमें बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकार समीर साह ने 4 छक्कों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुवे 51 रन बनाये और प्रशासन की टीम को चित कर दिया।
पत्रकारों की तरफ से पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया गया और प्रशासन की पूरी टीम को 14 ओवर में ही ढेर कर रिकॉर्ड बना दिया गया।
इस बीच डीएसए महासचिव अनिल गड़िया की तरफ से सभी खिलाड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराने के साथ ही सभी व्यवस्थाएं की गई।
पत्रकारों की टीम का वीरेंद्र सिंह बिष्ट,नरेश कुमार,राजू पाण्डे,समीर साह,संदीप कुमार,गौरव जोशी,संतोष बोरा,सुनील बोरा,रमेश चंद्रा, नवीन पालीवाल,सुरेश कांडपाल,मुनीब रहमान व दीपक कुमार हिस्सा बने।
निर्णायक भूमिका में रवि बिष्ट व धीरज पाण्डे तथा स्कोरर मनोज कुमार व अर्जुन बिष्ट शामिल रहे।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अफजल हुसैन फौजी,रविन्द्र पाण्डे”रवि”,दामोदर लोहनी,कांता पाल,कमलेश बिष्ट,गुंजन मेहरा,दीप्ति बोरा व सीमा नाथ मौजूद रहे।





