पंचायत चुनाव में 21 वर्षीय मुकेश ने दिग्गजों को दी पटखनी- अब चलाएंगे गांव की सरकार

पंचायत चुनाव में 21 वर्षीय मुकेश ने दिग्गजों को दी पटखनी- अब चलाएंगे गांव की सरकार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में हुवे पंचायत चुनाव- 2025 में इस बार युवाओं ने झंडे गाढ़ दिए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य के युवाओं और महिलाओं के नाम जमकर डंका बजा।
ऐसा ही कुछ कमाल किया मंगोली-गहलना क्षेत्र पंचायत सीट पर BDC पद का चुनाव लड़ रहे उम्र में सबसे छोटे 21 वर्षीय मुकेश महरा ने जिन्होंने क्षेत्र की जनता का भरोसा जीत कर BDC पद पर शानदार जीत दर्ज की और चुनाव मैदान में उतरे दिग्गजों को पटखनी देते हुवे साबित कर दिया कि युवा नेतृत्व अब सिर्फ भागीदारी नहीं बल्कि दिशा देने के लिये भी तैयार है।
चुनावी रण फतह करने के बाद मुकेश ने कहा उन्होंने जनता के सहयोग से चुनाव लड़ा जिसमें उनको सफलता मिली इस बार जनता ने युवा पर विश्वास करते हुवे उन्हें चुनाव जितवाया है लिहाजा वो पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र का समग्र विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और गांव के क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचायेंगे।
इस बार के चुनाव ने साबित कर दिया कि समय के साथ बदलाव होना भी जरूरी है युवाओं महिलाओं की भागीदारी और प्रभावशाली उपस्थिति का संकेत भी है जो आने वाले समय में उन्हें और अधिक मजबूती से उभरेगा।

Uttarakhand