2149वां लोसर का समापन- तिब्बती समुदाय ने सुख निवास में पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की करी कामना

2149वां लोसर का समापन- तिब्बती समुदाय ने सुख निवास में पूजा-अर्चना कर विश्व शांति की करी कामना

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लोसर बौद्ध धर्म में एक बड़ा त्योहार है और इसे तिब्बती समुदाय के लोग नववर्ष की शुरुआत के रुप में मनाते हैं।
तिब्बतियों के लूनर कैलेंडर के अनुसार 3 मार्च से उनका नववर्ष शुरु हो गया है।

पर्यटन नगरी नैनीताल में भी तिब्बती समुदाय के लोगों ने लोसर के पर्व को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया बीते 3 मार्च से शुरू हुवे लोसर पर्व का आज नैनीताल स्थित बौद्ध मठ सुख निवास में पूजा-अर्चना के साथ ही समापन भी हो गया है।

इस मौके पर धर्म गुरुओं की मौजूदगी में पूजा-अर्चना की गई जिसमें सभी लोगों पारंपरिक परिधानों में नजर आये और लोक गीतों के जरिये अपनी खुशियों का इजहार किया और एक दूसरे को नूतन वर्ष की बधाईयां दी।
इस मौके पर प्रेमा सिथर, छिरिंग तोपगेल,केलसन वंगमो व लोडो लोपसांग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड