22 अप्रैल से शुरु होगी पवित्र चारधाम यात्रा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साँथ की बैठक- तय समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के दिये निर्देश

22 अप्रैल से शुरु होगी पवित्र चारधाम यात्रा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साँथ की बैठक- तय समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के दिये निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो

देहरादून-(उत्तराखंड)- आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है ऐसे में इस बार फरवरी से ही चारधाम यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर सचिवालय में बैठक की।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और परिवहन मंत्री चंदन रामदास भी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव और डीजीपी समेत शासन के सभी आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे।

करीब 3 घंटे चली इस बैठक को लेकर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू का कहना है कि बैठक में सभी विभागों ने अपनी प्रेजेंटेशन दी है। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा को लेकर जो भी यात्रियों को निर्देश देने हैं वह सभी राज्यों में वहां की स्थानीय भाषा में दी जाएगी। मुख्य सचिव का कहना है चार धाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।

पहली बार फरवरी से चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू हो चुकी है। यात्रियों की संख्या को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं आज से ही यात्रियों के पंजीकरण का काम शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा की तैयारी बैठक में सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड