22 अप्रैल से शुरु होगी पवित्र चारधाम यात्रा- सीएम धामी कल अधिकारियों के साँथ करेंगे बैठक

22 अप्रैल से शुरु होगी पवित्र चारधाम यात्रा- सीएम धामी कल अधिकारियों के साँथ करेंगे बैठक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में पवित्र धार्मिक तीर्थ यात्रा “चारधाम यात्रा” आगामी 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है जिसको लेकर सरकार ने तैयारियों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल समीक्षा करेंगे।

सीएम धामी चारधाम यात्रा को लेकर अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेंगे। इस बार चारधाम यात्रा पिछले साल की तुलना में जल्दी शुरू हो रही है। लिहाजा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स सरकारी विभाग और एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है।
पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्डतोड़ तीर्थयात्री आये थे जिसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पिछले साल की चारधाम यात्रा से उत्साहित प्रदेश सरकार इस बार होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को फिनिशिंग टच देते हुए कोई कसर नहीं छोडना चाहती है।

उत्तराखंड