रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग विकास खण्ड के कई गांव आज भी सड़क से वंचित हैं।
हम बात कर रहे हैं कोटाबाग से सौड़ को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की जहाँ पर हरियाल से दोनियाखाल को लिंक रोड का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था मगर आज पूरे दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया जिसके चलते आसपास के करीब 5 गांव सड़क सुविधा से वंचित हैं और ग्रामीणों ने गांवों को सड़क से जोड़ने को लेकर गुहार लगाई है।
सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह बिष्ट ने सड़क निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुवे मुख्यमंत्री पोर्टल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
हरेंद्र बिष्ट ने कहा क्षेत्र की जनता सड़क नहीं होने से बेहद परेशान है और उनको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।