8 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन सका उत्तराखंड में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय- हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई- 6 सप्ताह में एमडीडीए से मांगा जवाब

8 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन सका उत्तराखंड में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय- हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई- 6 सप्ताह में एमडीडीए से मांगा जवाब

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के देहरादून में राज्य पहला अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय बनाये जाने संबंधी मामले में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई कर नैनीताल हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुवे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को नोटिस जारी कर 6 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
नैनीताल हाईकोर्ट में सदस्य सचिव पीपुल फॉर एनिमल्स गौरी मौलेखी द्वारा एक याचिका दायर कर उत्तराखंड के देहरादून में अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय बनायें जाने की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुवे वर्ष 2018 में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को 2 साल के भीतर ट्रांसपोर्ट नगर में एक अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय निर्माण करने का विस्तृत आदेश पारित कर याचिका का निस्तारण कर दिया था मगर एक लंबा समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार महकमे द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद बीते 30 मार्च को गौरी मौलेखी द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की गई जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त कर एमडीडीए को 6 सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये हैं।
हाईकोर्ट ने कहा जब 2018 में कोर्ट ने अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय निर्माण करने के निर्देश जारी किये थे तो क्या वजह रही कि आज तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं की गई लिहाजा संबंधित विभाग पूरे मामले में कार्य संबधी रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश करें।

उत्तराखंड