रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार सरिता आर्य एक बार फिर जाति प्रणाम पत्र को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही है।
जाति प्रमाण पत्र को लेकर हल्द्वानी निवासी हरीश चन्द्र ने उनके जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुवे डीएम,एसडीएम व तहसीलदार को शिकायती पत्र दिया है जिसमें सरिता आर्य के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की गई है पत्र में ये भी कहा गया है कि जाति प्रमाण पत्र जारी करते समय तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र में उनके पति व माँ का नाम लिखा गया है जबकि कानून जाति प्रमाण पत्र जारी करते समय पिता का नाम लिखा जाना चाहिये था क्योंकि इनके पिता का नाम कुलदीप सिंह था जो कि अनुसूचित जाति में नहीं आते लिहाजा इनका जाति प्रमाण पत्र गलत जारी किया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
फिलहाल चुनावी समर में कूद चुकी सरिता आर्य के सामने नए परिवार को साधने की कवायद के साथ ही एक नई चुनौती खड़ी हो गई है क्या सरिता इससे पार पाती हैं या विवादों में घिरती हैं ये तो समय ही बतायेगा।