रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने चाकचौबंद तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है।
पुलिस की टुकड़ियां आंतरिक व बाहरी सीमाओं पर सघन चैकिंग अभियान चला रही है जिसमें अभी तक लाखों रुपयों के साथ ही मादक पदार्थो की बरामदगी भी की जा चुकी है और आचार संहिता का पूर्ण पालन भी कराया जा रहा है।
कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के मुताबिक आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जा चुके है जिसमें 60 पैरामिलिट्री व पीएसी फोर्सेस के अलावा करीब 10 हजार जवान चुनावी सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
डॉ भरणे ने बताया कि पुलिस चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये कटिवद्ध है लिहाजा जहाँ जहाँ फोर्स की कमी को महसूस किया जायेगा उन स्थानों पर होमगार्ड,पीआरडी,वन रक्षक,वन दरोगाओं सहित ग्राम प्रहरियों को भी लगाया जायेगा।